कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में धरसींवा में मतदाता जागरूकता की विशाल बाइक रैली

रायपुर 11 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत धरसींवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व में बाइक रैली धरसींवा से कुरा नगर पंचायत होते हुए जनपद पंचायत धरसींवा में समाप्त हुई।

इस रैली में अधिकारी व कर्मचारी बाइक में मतदाता जागरूकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले। साथ ही मतदाता जागरूका का संदेश देने रंगीन गुब्बारे भी खुले आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम के तत्पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली भी बनाई गई।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर श्री नंदकुमार चैबे, तहसीलदार धरसीवा श्री जयेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ धरसीवा श्रीमती अनीता जैन एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18