दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था

रायपुर- 13 अप्रैल 2024 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्लेटफॉर्मों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है रायपुर रेल मंडल पर रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए निशुल्क सादा एवं ठंडा पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध है यात्री इस सुविधा का लाभ रायपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित वाटर बूथ और वाटर कूलर में लगे नलों से पेयजल प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर निशुल्क आर ओ वॉटर बूथ भी लगाया गया है।

रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की पेयजल व्यवस्था के लिए 283 वाटर बूथ पर लगभग 953 नल एवं ठंडे पानी के लिए 104 वाटर कूलरों पर लगभग 307 नल पेयजल की व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों के स्टालों पर निर्धारित दरों पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की व्यवस्था भी उपलब्ध है। यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार पेयजल के लिए सभी व्यवस्थाओं का लाभ उठा सकते हैं।