रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल अपराजेय योद्धा हैं, 8 बार के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश में सबसे ज्यादा 65 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीता था। इस बार उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा भेजना है और जीत का रिकॉर्ड बनाना है। ये चुनाव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है, उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
आज रायपुर में विशाल नामांकन रैली के पश्चात आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये बातें कही।
श्री साय ने जनता से पूछा कि बृजमोहन को 8 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगे? जिस पर जनता ने एक स्वर में कहा जिताएंगे-जिताएंगे।
जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, विधायकगण राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब, धरमलाल कौशिक, पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।