रायपुर 28 अप्रैल : भाजपा की राष्ट्रहित की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे है।
रविवार को रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू के नेतृत्व में 200 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए । श्री बृजमोहन अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब ने सभी का भाजपा में स्वागत किया।
इससे पहले पलौद सरपंच गोविंद साहू, पूर्व सरपंच शारदा देवी चंद्राकर, बकरिया साहू समेत 50 से ज्यादा लोग जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा में शामिल हुए।