तिल्दा। रायपुर। 07 मई 2024।राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने बलौदा बाजार विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन, ग्राम तुलसी–तिल्दा के बूथ क्रमांक 244 में अपने पूरे परिवार के साथ वोट दिया।
वोट देने के बाद मंत्री श्री वर्मा ने सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुए कहा की आप सभी अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग कर विकसित, आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखें। आपका प्रत्येक वोट विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण और ठोस कदम होगा।
आप सभी से पुन: निवेदन है कि अपने साथ-साथ, अपने परिवार, पड़ोसियों, संगी–साथियों और मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।