रायपुर- 15 मई 2024 पीआर/आर/ दिनांक 15 मई 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ सिलियारी स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
स्पैड से बचाव के लिए बरती जानेवाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा ग्रीष्मकालीन सावधानियां एवं पेट्रोलिंग, ट्रैक पर कार्य करते समय कार्य स्थल की संरक्षा एवं निजी संरक्षा, क्रु, ट्रेन मैनेजर एवं गेटकीपर के द्वारा अनियमितता रिपोर्ट किये जाने पर स्टेशन मास्टर का कर्तव्य, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण तथा आग से बचाव एवं अग्निशमन यंत्र का उपयोग।
इस संरक्षा सेमिनार में श्री त्रिनाथ मोहंती , संरक्षा सलाहकार/विद्युत, श्री संजीव कुमार सिंह, संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग श्री भूपेश साहू, संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक के साथ साथ डी टी आई/रायपुर एवं मुख्य स्टेशन मास्टर/सिलियारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 53 लोगों ने भाग लिया।