ख़रोरा शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए बने कार्य योजना, हो पहल – विधायक अनुज शर्मा

स्थानीय विधायक ने कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से की चर्चा

रायपुर 13 जून 2024/ नगर पंचायत, ख़रोरा, ज़िला रायपुर छत्तीसगढ़ का आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय में कार्यों की जाँच की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विधायक श्री अनुज शर्मा से मुलाक़ात हुआ श्री शर्मा ने कलेक्टर डॉ. सिंह से क्षेत्र में चल रहे शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की।

उन्होंने ख़रोरा क्षेत्र के विकास, सड़को का निर्माण, सुव्यवस्थित सड़क नियोजन, जल निकासी, बाजारों को व्यवस्थित करने की बात कही। इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) श्री प्रकाश टण्डन सहित भारी संख्या में स्थानीयगण उपस्थित रहे।