रायपुर। बजट 2024 25 में कौशल विकास कार्यक्रमों में निवेश में वृद्धि जिससे युवाओं को उद्योग प्रासंगिक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी साथ ही इंटर्नशिप कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जो छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और संभावित नियुक्ताओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगे ।
गौरतलब है कि सूक्ष्म,लघु और मध्यम (MSME ) उद्यमों को सहायता प्रदान करना जो भारत में रोजगार का एक प्रमुख स्रोत है । बजट में स्वरोजगार को प्रोत्साहन करने के लिए योजनाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार का यह बजट निश्चित रूप से भारत में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करता हुआ और रोजगार के नये अवसर निर्मित करेगा ।
यह बजट उद्यमिता के माध्यम से रोजगार के नये अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
स्वावलंबी भारत अभियान इसी क्षेत्र में सतत कार्य कर रहा है । यह बजट युवाओं और महिलाओं का आर्थिक उन्नयन कर, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सहित संपूर्ण भारत को विकास की राह पर आगे ले जाएगा। पूरे देशवासियों का स्वपन “विकसित भारत@2047” को साकार करने की दिशा में ले जाने वाला यह सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी बजट है । यह बात संघ के आर्थिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने कही ।