रायपुर 08/01/2022 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भाजपा के रायपुर दक्षिण विधायक,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे गए शारदा चौक से तात्या का पारा रोड चौड़ीकरण के पत्राचार पर कहा कि यह भाजपा विधायक की राजनीतिक नौटंकी मात्र है बृजमोहन अग्रवाल सालों से इसी रायपुर से विधायक चुनकर आते हैं और विकास के नाम पर अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से लेकर छत्तीसगढ़ में पंद्रह सालो से भाजपा राज रहने के बावजूद राजधानी रायपुर को ठगने का काम भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती सरकार ने किया है तब बृजमोहन अग्रवाल चुप्पी साधे रखे थे और उनके ही नाक के नीचे राजधानी रायपुर की दुर्दशा होती रही और अब वह रोड चौड़ीकरण के नाम पर राजनीतिक नौटंकी बाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल से पूछा कि जब जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल तक बेवजह और बिना किसी कारण के स्काईवॉक बन रहा था जिसमें जनता की कमाई के करोड़ों रुपयों को पानी के तरफ फूंका गया उस समय बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को पत्र लिखकर क्यों नहीं चेताया कि स्काईवॉक से ज्यादा आवश्यकता रोड चौड़ीकरण की है और रोड चौड़ीकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को पैसे खर्च करने चाहिये अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रोड चौड़ीकरण के बाबत पत्र लिखना केवल राजनीतिक नौटंकी है और सस्ती राजनीतिक स्टंटबाजी है।