पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार हुए कोरोना संक्रमित : ट्विटर पर दी जानकारी

रायपुर, 09 जनवरी 2022 : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि वे कोरोना संक्रमित हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ट्विटर पर बताया है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण के दिखते ही उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करावाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और डॉक्टरों की सलाह पर वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे सभी कोविड टेस्ट करा लें और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें तथा आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।