राजधानी रायपुर में 3 दिवसीय निःशुल्क रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

अंतराष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्रमोद साहू दे रहे हैं प्रशिक्षण

09 अगस्त 2024,शुक्रवार/रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ एवं विनायकम वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ आज राजधानी रायपुर के अंतराष्ट्रीय स्विमिंग पूल परिसर में स्थित छपाक इंस्टिट्यूट में हुआ। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू,विनायकम वेलफेयर सोसायटी के चेयरमेन कामत कुमार साहू तथा छपाक इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद साहू ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ एवं विनायकम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला में रायपुर के अलग-अलग समाजों से लगभग 30 प्रतिभागी शामिल हुए। आज की इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक,अंतराष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्रमोद साहू ने रंगोली की बुनियादी जानकारी प्रतिभागियों से साझा की,साथ ही बताया कि आने वाले दिनों में लैंडस्केप रंगोली,पारम्परिक रंगोली एवं उनकी बारीकियों को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में सतीश साहू,प्रफुल्ल साहू,दिलीप साहू,राहुल साहू,सूरज साहू,गावेश साहू,मनीष साहू व अन्य साथी उपस्थित रहें।