ऐतिहासिक कदम प्री वेडिंग का बहिष्कार – वंदना राजपूत

रायपुर। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं क्र. 1282 बेमेतरा जोन में केंद्रीय महिला मंडल के द्वारा महिला एवं युवती सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर के क्षत्राणी बहनों ने हिस्सा लिया महिला एवं युवती सम्मान समारोह में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा समाधान एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है समाज के क्षत्राणी बहनों ने अपना विचार व्यक्त किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति रिंकू सिंह ने कहा कि मोबाइल के कारण भी दांपत्य जीवन में इसका प्रभाव रहता है जिसके एक कारण संबंध विच्छेद का माना जा सकता है

आगे सभा को संबोधित करते हुए महासभा के केंद्रीय महिला अध्यक्ष वंदना राजपूत ने कहा अभिभावक अपने बच्चों के लालन-पालन में कहीं पर भी कभी कमी नहीं करते हम माता-पिता के संस्कार में उंगली नहीं उठा सकते बच्चों पर समर्पण भाव से प्यार लुटाते हैं लेकिन बच्चों को आत्मनिर्भर और अनुशासन में ध्यान देना होगा बच्चों को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करना होगा बड़ों का सम्मान त्याग समर्पण का भाव सीखना होगा ।

इसके साथ ही वंदना राजपूत ने उपस्थित क्षत्राणी बहनों से चर्चा के दौरान कहा क्या शादी के पहले प्री वेडिंग ठीक है सभी ने एक स्वर में कहा हमारे समाज में प्री वेडिंग को हटाना चाहिए जिस पर वंदना राजपूत ने बहनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि आज के बाद इस मंच से हम सब प्री वेडिंग का बहिष्कार करते हैं इसके साथ ही मैं महासभा के अध्यक्ष को आवेदन लिखकर निवेदन करूंगी की प्री वेडिंग में प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजना (उमा) राजेश ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत भूमि में जन्म लिए हैं और हम हिंदू हैं और हम इतने अच्छे कुल में जन्म लिए हैं और हम क्षत्राणी है सहनशीलता के कमी के कारण संबंध विच्छेद हो रहा है लड़का मदिरा पान के आदी होते जा रहे हैं इसलिए परिवार टूट रहा है प्री वेडिंग पर पाबंदी लगाना चाहिए
विशिष्ट अतिथि श्रीमती भूमिका राजपूत ने कहा कि एक परिवार को चलाने के लिए सभी की सहयोग की जरूरत होती है श्रीमती निर्मला सिंह ठाकुर ने कहा की बेटी और बहुएं दोनों को सम्मान जरूरी है बेटी को सम्मान देते हैं वैसे भी ही बहू को भी सम्मान देना चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए विशेष रूप से उपस्थित श्रीमती पुष्पा राजपूत महिला मंडलअध्यक्ष उप समिति धमतरी , श्रीमती सविता राजपूत महिला मंडल अध्यक्ष बेमेतरा, श्रीमती रानी सिंह अध्यक्ष महिला मंडल उप समिति नवागढ़ श्रीमती मंजू राजपूत महिला मंडल अध्यक्ष थान खमरिया श्रीमती अलका राजपूत अध्यक्ष महिला मंडल कवर्धा श्रीमती पुष्पा राजपूत महिला मंडल अध्यक्ष मारो श्रीमती कविता राजपूत बेमेतरा बहनों ने सभा को संबोधित किया।

मंच का संचालन केंद्रीय महिला सचिव श्रीमती छाया राजपूत एवं उपसचिव श्रीमती ममता राजपूत ने किया। केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मीना ठाकुर सहसचिव श्रीमती ज्योति राजपूत संगठन सचिव श्रीमती संतोषी राजपूत महिला एवं युवती सम्मान समारोह के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं।

महिला एवं युवती सम्मान समारोह में थान खमरिया सचिव खुशबू राजपूत बेमेतरा सचिव श्रीमती सुनीता राजपूत श्रीमती मीना ठाकुर श्रीमती गायत्री परिहार श्रीमती दुर्गा राजपूत श्रीमती स्वर्णालता राजपूत श्रीमती कांति परिहार श्रीमती रुचि राजपूत श्रीमती हेमलता अवधेश सिंह श्रीमती अनामिका राजपूत श्रीमती शीला राजपूत श्रीमती विजय देवी राजपूत श्रीमती इंदु गौतम श्रीमती माया शिंदे श्रीमती तरुण राजपूत श्रीमती पुष्पा राजपूत श्रीमती पुष्पा क्षत्रिय श्रीमती अलंकार सिंह ठाकुर श्रीमती रानी सिंह श्रीमती श्वेता ठाकुर श्रीमती रचना राजपूत श्रीमती स्वाति भुवाल श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर श्रीमती रुचि राजपूत श्रीमती माया चंदेल
श्रीमती माया ठाकुर श्रीमती तृप्ति राजपूत मंजुल ठाकुर श्रीमती रितु भोपाल श्रीमती सुरुचि भुसावल श्रीमती धारा ठाकुर श्रीमती राजेश्वरी ठाकुर श्रीमती तनु राजपूत श्रीमती हेमलता ठाकुर
आदि सैकड़ो की संख्या में क्षत्राणी बहाने उपस्थित थी।