मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।

रायपुर, 11 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। 

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री को बैठक के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग को ई-श्रमिक सेवा के लिए ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए नवाचार के लिए भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए डॉ डहरिया और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी.,श्रम विभाग के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, 
 संचालक वित्त श्रीमती शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।