रायपुर 21 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को नया भारत उत्सव में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी रायपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है ।नया भारत उत्सव के संयोजक श्री दानसिंह देवांगन ने बताया कि मोदी की के कार्यकाल के 10वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की योजनाओं से आम युवाओं को जोड़ने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है ।
इसके तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय शैक्षिक संस्थान एम्स, एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, सिपेट समेत 100 कॉलेज में मोदी सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18