मंत्री डॉ. डहरिया आरंग में सघन भ्रमण के दौरान अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल

रायपुर, 11 जनवरी 2022 : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के सघन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण कार्याें का शुभारंभ, सामाजिक भवन का लोकार्पण, मड़ई मेला, जयंती पर्व सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

डॉ. डहरिया ने अपने सघन भ्रमण के दौरान नगर पंचायत मंदिर हसौद में सेरीखेड़ी परिक्षेत्र में साहू समाज भवन का लोकार्पण किया। डॉ. डहरिया ने यहां प्रतिभावन छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। नगरीय प्रशासन मंत्री मंदिर हसौद सेरीखेड़ी साहू समाज भवन के विविध कार्याें के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसी तरह समैरिया ग्राम में साहू समाज भवन हेतु 6 लाख रूपए, ग्राम भोथली में नवीन ग्राम पंचायत भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए तथा अहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत करने के भी घोषणा की। डॉ. डहरिया मोहमेला ग्राम में मड़ई मेला एवं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18