रायपुर, 28 अगस्त 2024 :राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 12 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत केरलापाल में बिहान योजना की शेरावाली माँ स्व-सहायता समूह की 10 दीदियो को बाज़ार टैक्स वसूली, साफ़-सफ़ाई, एवं देखरेख करने हेतु पंचायत द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीदियाँ परिक्रामी निधि, सामुदायिक निवेश कोश और बैंक लिंकेज होने के बाद विभिन्न व्यक्तिगत आजीविका गतिविधियों का संचालन कर रही हैं।
ग्राम पंचायत केरलापाल में ग्राम सभा से प्रस्ताव पास होने पर समूह की दीदियाँ अब बाज़ार टैक्स वसूली का कार्य भी कर रही है। शेरावाली माँ समूह की अध्यक्ष लक्ष्मीदेवनाथ और सचिव ज्योत्सना रॉय ने बताया कि अब हम अतिरिक्त आय प्राप्त करने में सक्षम हो रही हैं और हमारी आत्मविश्वास में भी उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला सीईओ के मार्गदर्शन में जिले में स्व-सहायता समूह की दीदियाँ उन्नति की राह पर अग्रसर हो रही है।
समूह की दीदियों ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रही है। विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों को सीखने तथा कार्य करने का मौका मिल रहा है। आर्थिक रूप से सक्षम होने पर अब हम घर की जरूरतो को पूरा करने में अपना योगदान दे रहे हैं।