रायपुर । तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संभाग स्तरीय शिक्षा विभाग जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल सिमरन इन्टरनेशनल पंडरी में सम्मपन किया गया।। जिसमें तंबाखू के नशे से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में एवं तंबाकू उत्पादों से होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, श्री दिनेश पांडे संयुक्त संचालक एवं श्रीमती नीलम शर्मा सहायक संचालक, अजीत सिंह जाट असिस्टेंट डायरेक्टर , संयुक्त संचालक डाँ. एम पी महेश्वर ,डां कमलेश जैन – राज्य नोडल अधिकारी ,के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ साथ ही डां नेहा सिंग वरिष्ठ वैज्ञानिक/विशेषज्ञ , पं. जे.एन.एम मेडिकल कॉलेज रायपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार मेजरवार,जिला अधिकारी डॉ. प्रीति नारायन ,जिला सलहकार – डॉ वजिंदर कौरऔर एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम के काउंसलर व सोशल वर्कर उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम में डाँ. शिल्पा जैन राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई और तंबाकू की लत को कैसे छोड़े इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही राज्य लीगल सलाहकार ख्याति जैन के द्वारा कोटपा अधिनियम २००३, के सभी प्रमुख धाराओं के बारे में जानकारी दी ।
उसी प्रकार डॉक्टर शैलेंद्र मिश्रा राज्य समन्वयक के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में पुण जानकारी दी गई साथ ही श्री विलेश रावत के द्वारा ज़िले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों तंबाकू मुक्त कैसे किया जाए , साथ ही छात्रों को नशे की आदतों से कैसे बचाये और भारत सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।