भाजपा सांसद सुनील सोनी बताये केंद्र सरकार एम्स रायपुर को ओमिक्रोन टेस्ट की अनुमति क्यों नहीं दे रही

रायपुर/12 जनवरी 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सांसद सुनील सोनी से पूछा कि जब एम्स रायपुर के वायरोलॉजी लैब में जिनोम सिक्वेंसिंग की मशीन लगाई जा चुकी है। ओमिक्रोन टेस्ट के लिए पर्याप्त विशेषज्ञ एवं संसाधन है फिर केंद्र सरकार एम्स रायपुर को ओमिक्रोन टेस्ट की अनुमति क्यो नही दे रही है? राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एम्स हॉस्पिटल में ओमिक्रोंन टेस्ट करने की अनुमति एवं रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भी ओमीक्रोन टेस्ट प्रारंभ करने के लिए आर्थिक मदद एवं तकनीकी सहायता मांगी है। उस प्रपोजल पर भी केंद्र सरकार ने अब तक अमल नहीं किया है। जबकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश को 5 जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है। केंद्र सरकार के सौतेला व्यवहार का विरोध रायपुर सांसद सुनील सोनी क्यो नहीं करते? भाजपा के सांसद विधायक महामारी काल में छत्तीसगढ़ को सहयोग करने के बजाय राज्य सरकार पर झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाने तक सीमित है पहली लहर दूसरी लहर में भी भाजपा के नेताओं सांसदों विधायको का यही रवैया रहा है अब तीसरी लहर में भी भाजपा के सांसदों की निष्क्रियता स्पष्ट नजर आ रही है जब केंद्र कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ को ओमीक्रोंन टेस्ट  की अनुमति प्रदान नहीं कर रही है ऐसे में भाजपा के नेता किस मुंह से राज्य सरकार के ऊपर महामारी को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हैं। छत्तीसगढ़ में ओमी क्रोन टेस्ट की अनुमति नहीं मिलने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों में कौन सा वैरियंट है पता करने में देरी हो रही है।क्योंकि इसे पता करने उड़ीसा में स्थिति एम्स भुवनेश्वर भेजना पड़ता है जिसकी रिपोर्ट आने में हफ्ता लग जाता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कोरोना की तीसरी लहर से छत्तीसगढ़ की जनता को सुरक्षित रखने के लिए कड़े कदम उठा रही है पूरे राज्य में हाई अलर्ट किया गया है स्कूल बंद कर दिए गए हैं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बच्चों का टीकाकरण चल रहा है रोज 30,000 से अधिक कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं सरकारी अस्पतालों में 25549 बिस्तर की व्यवस्था है। जिसमें 14069 ऑक्सीजन बैड, 1108 से अधिक वेंटिलेटर बैड हैं 875 से अधिक आईसीयू 569 से अधिक एचडीयू बैड हैं 112 ऑक्सीजन प्लांट है रेलवे स्टेशन बस स्टेशन हवाई अड्डा में बाहर से आने वालों के टेस्ट की जा रही है उन्हे होम आइसोलेट किया जा रहा है। महामारी रोकने के तमाम मापदंडों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है ।