पष्चिम विधायक राजेष मूणत ने सवा करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया

सरोना, चंदनीडीह स्कूल में टाइल्स मरम्मत, शेड, पेवर हेतु 25 लाख एवं डंगनिया साहू पारा में सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की

रायपुर – आज रायपुर पष्चिम विधायक श्री राजेष मूणत ने रायपुर पष्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगर निगम जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 एवं जोन 8 के तहत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के डंगनिया, सरोना, चंदनीडीह आदि क्षेत्रों में पहुंचकर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद श्री राजेष सिंह ठाकुर,

पूर्व पार्षद श्री दिलीप यदु, श्री गोपी साहू, रायपुर शहर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री अषोक पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री वरूण साहू, जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा , श्री ए.के. हालदार, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह, श्री अभिषेक गुप्ता सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों,

सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य पहुंचकर जोन 5 के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्षेत्र के डंगनिया साहू पारा , मंगलबाजार में 4 विभिन्न स्थानों पर अधोसंरचना मद एवं विधायक निधि से 45 लाख रू. की लागत से एवं जोन 8 के तहत संत रविदास वार्ड में सरोना, चंदनीडीह, राजीव नगर क्षेत्र में 8 विभिन्न स्थानों पर विधायक निधि, अधोसंरचना मद, समग्र षिक्षा मद से सवा करोड़ की लागत से श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ करवाया ।

रायपुर पष्चिम विधायक श्री राजेष मूणत ने जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में सरोना शासकीय स्कूल में टाइल्स मरम्मत हेतु 3 लाख रू. एवं शेड निर्माण हेतु 7 लाख रू. एवं चंदनीडीह स्कूल में शेड निर्माण हेतु 10 लाख रू. और पेवर कार्य करवाने हेतु 5 लाख रू. और जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के डंगनिया साहू पारा में षिव मंदिर के समीप जनउपयोग हेतु नवीन सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रू. विधायक निधि से देने से मंच से घोषणा की । इस प्रकार 2 वार्डो में नगर निगम क्षेत्र में रायपुर पष्चिम विधायक ने 35 लाख रू. के विकास कार्य नागरिको की मांग पर विधायक निधि मद से करवाने की घोषणा की ।

रायपुर पष्चिम विधायक श्री राजेष मूणत ने निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद श्री राजेष सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद श्री दिलीप यदु, श्री गोपी साहू, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष श्री अषोक पाण्डेय, सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोन 5 पष्चिम विधानसभा क्षेत्र ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड में 4 भिन्न स्थानों पर कुल 45 लाख की लागत से डंगनिया तालाब में पचरीकरण शेड,

चेंजिंग रूम निर्माण, मंगल बाजार में जिम भवन निर्माण, गौतम नगर में कार्यालय भवन निर्माण, मंगलबाजार में सामुदायिक भवन निर्माण करवाने भूमिपूजन किया। वहीं रायपुर पष्चिम विधायक ने जोन 8 के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र में विभिन्न 8 स्थानों पर लगभग 1 करोड 25 लाख की लागत से नये विकास कार्यो को भूमिपूजन करके प्रारंभ करवाया ।

इसमें सरोना में सामुदायिक भवन, सरोना बीएसयूपी कालोनी में सामुदायिक भवन, सरोना वालफोर्ट अंतर्गत बीएसयूपी कालोनी में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था, मरम्मत कार्य, ठाकुर देव के पास मंच निर्माण, चंदनीडीह में मुक्तिधाम निर्माण, स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अंतर्गत शासकीय मीडिल स्कूल चंदनीडीह में सामुदायिक शौचालय, युरिनल निर्माण कार्य, राजीव नगर में ओपन जिम निर्माण, रंगमंच निर्माण के कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया।

रायपुर पष्चिम विधायक ने भूमिपूजन करते हुए संबंधित जोन 5 एवं 8 के जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को तत्काल स्वीकृति अनुसार नये विकास कार्य स्थल पर प्रारंभ करवाते हुए तय समय सीमा के भीतर जनहित में प्राथमिकता से गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखते हुए पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया।