बलौदाबाजार जिले में एक सप्ताह के लिए प्राइमरी और मिडिल स्कूल रहेंगे बंद

कलेक्टर ने बच्चों को संक्रमण से बचाने स्कूल बन्द रखने जारी किए आदेश

बलौदाबाजार, – जिले में आज 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक एक सप्ताह तक के जिले की तमाम प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल बंद रहेंगे। अर्थात नर्सरी से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने इस आशय के आदेश आज जारी किये हैं। जिले में कोरोना संक्रमण दर में आ रही तेज़ी के कारण छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से ये आदेश जारी करते हुये 19 तारीख तक स्कूल बंद रखने को कहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को बंद के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में स्थिति की पुनः समीक्षा की जायेगी और प्रतिबंध अवधि को आगे बढ़ाने अथवा नहीं बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि पालकों और अभिभावकों द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बन्द रखने की मांग की गई थी।