बैकुंण्ठपुरः- ”न्यू लाईफ” हेल्थ एंड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर में अध्यनरत छात्र-छात्राऐं संचालक चिकित्सा षिक्षा छ0ग0 के आदेषानुसार संचालनालय के अधिनस्थ नर्सिंग माहाविद्यालय, कोविड-19 के दौरान, छ0ग0 शासन गृह विभाग, के द्वारा छ0ग0 अत्यावष्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ0ग0 शासन के द्वारा ऐपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 अधिनियम के निर्देषानुसार लाॅकडाउन की परिस्थिति मे भी नर्सिंग संस्थान बंद ना कर जिला प्रषासन से समन्वय बनाकर कोविड-19 वैष्विक महामारी से लड़ने में सहभागी है।
कोरिया जिले में कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोरिया, बैकुण्ठपुर के आदेषानुसार कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर में अध्यनरत विद्यार्थियों के द्वारा नगर पालिका परिषद, बैकुण्ठपुर शहरी क्षेत्रान्तर्गत 20 वार्डो में भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण का कार्य संपादित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम तथा इलाज किए जाने हेतु माह अप्रैल 2021 में जिला कोरिया के नव निर्मित 100 बिस्तरीय ईसीटीएच कंचनपुर, में न्यू लाईफ बैकुण्ठपुर के अंतिम वर्ष में अध्यनरत नर्सिंग के विद्यार्थियों के द्वारा कार्य किया है। न्यू लाईफ संस्था कोविड-19 महामारी के दौरान सहयोग हेतु सदैव अग्रसर है।