विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल

रायपुर, 22 सितंबर 2024 :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में योजनाओं का लाभ अब बेहतर रूप से मिलने लगा है। यह कहना है धमतरी शहर से लगे अधारी नवागांव की श्रीमती नसीम बानो का। वे कहती हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने कई योजनाएं लागू की है। इन्हीं योजनाओं में से एक है महतारी वंदन योजना, जिससे महिलाएं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर होने के साथ ही परिवार में अपनी भूमिका को मजबूत कर रही है।

वे बताती हैं कि उनके परिवार में कुल सात महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उनके संयुक्त परिवार में सास श्रीमती नूरजहां बेगम और छः देवरानी, जेठानियों क्रमशः श्रीमती रुखसार, श्रीमती नसीम बानो, श्रीमती राजिया बेगम, श्रीमती परवीन बेगम, श्रीमती वहीदा और श्रीमती जमीला बेगम के खाते में एक साथ हर माह एक-एक हजार रूपये आते हैं।

महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये की राशि से हम घर की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में लगाते हैं। अब हम भी निजी जरूरतों, घरेलू आवश्यकताओं व दैनिक उपयोग की चीजों की खरीदी एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हो गए हैं। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने व लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री को सहृदय धन्यवाद दिया है।