रामजानकी समिति नें शुरु की गरबा तैयारी

कुरुदः शहर में नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होती है। इसके अलावा जो सबसे खास कार्यक्रम होता है, वह है डांडिया और गरबा। इसको लेकर शहर में तैयारी शुरू कर दी गई है। 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होगा। इस दौरान गरबा के पंडाल सजाए जाते हैं। शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा 9 दिन तक उत्साह व उमंग के साथ गरबा नृत्य से मां की आराधना की जाती है। नवरात्र को लेकर महिलाएं-युवतियों ने डांडिया-गरबा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी तारतम्य में रामजानकी महिला गरबा महोत्सव जो की चंद्राकर भवन के प्रांगण में आयोजित होती है उसकी तैय्यारी भी शुरु हो गयी है। संस्था के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर की धर्मपत्नि प्रतिभा चंद्राकर है। गरबा का प्रशिक्षण 25 सितंबर से प्रारंभ है जिसका पंजीयन विभिन्न स्थानों से किया जा रहा है।
इस वर्ष सुप्रसिद्ध ट्रेनर रायपुर से सालगी गर्ग एवं भजन नायक रहेंगे।

तैय्यारी बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रभार सक्रीय सदस्यों को दिया गया जिसमें अध्यक्ष नेहा चंद्राकर नें सक्रीय सदस्यों को जम्मेदारी भी सौपी। सक्रीय सदस्यो में नमिता चंद्राकर सुरेखा चंद्राकर पुष्पा चंद्राकर बरखा चंद्राकर नमिता चंद्राकर धानी चंद्राकर भारती साहू रजनी साहू अमृता देवांगन मीना साहू श्वेता अग्रवाल लक्ष्मी ढिवर रूपेश्वरी साहू अंजू साहू प्रमुख रुप से मौजूद रहें।