कमेटी गठित करके पीड़ित परिवार की सहायता करने की आवश्यकता – वंदना राजपूत

रायपुर। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं. क्र. 1282 केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष वंदना राजपूत के अध्यक्षता में महिला ,युवती सम्मान एवं तीज मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था उद्बोधन करते हुए वंदना राजपूत ने कहा कि विभिन्न उप समितियों से महिलाओं की मांग रही है कि पति पत्नी या पारिवारिक समस्या उत्पन्न होने पर पीड़ित परिवार संबंधित उप समिति को आवेदन दिया जाता है लेकिन संबंधित उप समिति से लेकर महासभा तक जाने में इतना अधिक विलंब हो जाता है कि पीड़ित परिवार को कोर्ट का शरण लेना पड़ता है।

यदि ऐसा प्रकरण में एक कमेटी का गठन हो जाए तो और प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार के संबंध विच्छेद से बचाया जा सकता हैं। इसीलिए महासभा से केंद्रीय महिला मंडल के द्वारा इस संबंध में आवेदन किया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -श्रीमती स्वप्निल राजपूत
पटवारी अहिवारा, दुर्गविशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु राजपूत आयोजक – श्रीमती ममता राजपूत उप समिति दुर्ग महिला मंडल अध्यक्ष ।

महिला एवं युक्ति सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों का एवं महिलाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही तीज के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खुर्शीदौड़ ,नींबू चम्मच दौड़, डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

मंच का संचालन केंद्रीय महिला मंडल सचिव श्रीमती छाया ठाकुर ने किया। केंद्रीय महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती मीना ठाकुर, कनिष्क उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा भुवाल, सहसचिव श्रीमती ज्योति राजपूत, संगठन सचिव श्रीमती संतोषी राजपूत, साहित्य परिषद सदस्य रमा क्षत्रिय,दुर्ग उप समिति सचिव श्रीमती सुनीता राजपूत, प्राची राजपूत,माया राजपूत, बिंदु चौहान गीता राजपूत अंकिता राजपूत माया राजपूत पूजा राजपूत पुष्पा गहरवाल संगीता राजपूत कांता राजपूत माधुरी राजपूत, माधुरी भरद्वाज सरस्वती राजपूत रानू राजपूत काजल राजपूत योगिता राजपूत, मालती राजपूत, सरिता राजपूत सोनम राजपूत, जानवी राजपूत मंजू राजपूत शैल गहरवाल ,गोमती भुवाल, पुष्पा राजपूत कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में क्षत्राणी बहनें बेटियां उपस्थित थी।