हडको ने सरकारी स्कूलों में पेयजल कूलर स्थापित किए

रायपुर। हडको क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सरकारी स्कूलों में 3 स्टेज यूवी फिल्टरेशन के साथ पेयजल कूलर स्थापित किए हैं।
इस पहल चरण में, चार स्कूलों – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल लालपुर, सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल फुंडहर, डुमरतराई और अमलीडीह में 120 लीटर क्षमता के पेयजल कूलर स्थापित किए गए हैं।

हडको के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. विवेक और उप प्रबंधक (आईटी) श्री मोहम्मद अली खान ने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।यह पहल स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई है।