रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल पर दिनांक 14.09.2024 से 27.09.2024 तक राजभाषा पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया । दिनांक 14.09.2024 को माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं चतुर्थ अखिल राजभाषा सम्मेलन के साथ ही पूरे देश में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ हुआ ।
रायपुर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा 2024 के दौरान अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । दिनांक 17.09.2024 को हिंदी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता, दिनांक 19.09.2024 को हिंदी निबंध एवं टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता, दिनांक 20.09.2024 को राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, दिनांक 23.09.2024 को हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं दिनांक 25.09.2024 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रतियोगिताओं में कुल 131 अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त दिनांक 26.09.2024 को ई-टूल ‘‘ कंठस्थ 2.0 ’’ विषय पर एक ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, रायपुर के अनुवाद अधिकारी द्वारा उक्त ई-टूल के संबंध में काफी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई । इस कार्यशाला में कुल 27 कर्मचारियों ने भाग लिया । दिनांक 23.09.2024 को हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार श्री रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती भी मनाई गई ।
राजभाषा पखवाड़ा के दौरान ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों में गठित राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की सितंबर 2024 तिमाही की बैठकें भी आयोजित की गईं ।
साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के तत्वावधान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए भी दिनांक 19.09.2024 को हिंदी निबंध एवं टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता एवं 25.09.2024 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सदस्य कार्यालयों के कुल 46 अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया ।
दिनांक 27.09.2024 को राजभाषा पखवाड़ा 2024 के समापन अवसर पर मंडल के रेल अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 20 अधिकारियों ने भाग लिया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की तिमाही बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान मंडल में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल पर राजभाषा कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा इस पर और प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करने पर बल दिया । उन्होंने सभी विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी । बैठक के पश्चात राजभाषा पखवाड़ा 2024 के दौरान आयोजित उक्त हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार के करकमलों द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
अंत में राजभाषा अधिकारी श्री निकेश कुमार पाण्डेय ने राजभाषा पखवाड़ा 2024 के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा विभाग की ओर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम सामाप्ति की घोषणा की ।