लम्बे समय की सक्रियता का मिला बेहतर परिणाम.
राजनांदगाँव/भारतीय राष्ट्रीय युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ युथ काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश युवा काँग्रेस के अध्यक्ष कोको पाड़ी जी के निर्देशानुसार एवं दुर्ग जोन प्रभारी सुबोध हरितवाल राजनांदगाँव जिला प्रभारी गुलजेब अहमद एवं सहप्रभारी दीक्षा पांडे, सह प्रभारी संजीव नेताम, सह प्रभारी रूपचंद साहू जी के आदेशानुसार जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस के अध्यक्ष मनीष निर्मल द्वारा जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस कार्यकारिणी में शहर के युवा नेता विशु अजमानी को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
इस फैसले से युवाओं मे हर्ष का माहौल है। अपनी नियुक्ति के बाद युवा जिला उपाध्यक्ष विशु अजमानी ने सभी वरिष्ठ काँग्रेस जनो सहित युँका नेताओ का आभार व्यक्त किया है। अजमानी इससे पूर्व विधानसभा लोकसभा पर भी बूथ स्तर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। सामाजिक कार्यो में भी उनकी गतिविधियाँ उल्लेखनीय रही है। जिसके चलते ही संगठन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि, संगठन द्वारा मिली इस जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।