छेरछेरा त्यौहार पर वक्ता मंच ने मास्क का दान किया

रायपुर। प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज 17 जनवरी को छेरछेरा त्यौहार के मौके पर बड़े पैमाने पर मास्क का दान कर प्रदेश को कोरोना मुक्त करने एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज कालीबाडी चौक में कैंप लगाकर वक्ता मंच के कार्यकर्ताओ ने आम राहगीरों को मास्क बांटे एवं उनसे मास्क लगाने का अनुरोध किया। कोरोना जागृति से सम्बंधित बैनर पोस्टर लिए हुए कार्यकर्ताओ ने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने, पात्रता होने पर बूस्टर डोज लगवाने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने, भीड़ भाड़ से बचने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, साफ सफाई रखने, अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने एवं प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील भी की। इस दौरान महिलाओ को घर पर ही सूती कपड़े से मास्क बनाने की विधि भी समझाई गई। मास्क को सही तरीके से लगाने के विषय मे भी हिदायत दी गई। वक्ता मंच द्वारा प्रदेशवासियों से आवश्यक नियमो व सावधानियों का पालन किये जाने का भी अनुरोध किया गया है ताकि कोरोना की तीसरी लहर को परास्त किया जा सके। आज के इस अभियान में मंच के संयोजक शुभम साहू , हेमलाल पटेल, एम एल पटेल, अरविंद राव, जितेंद्र नेताम , विनय साहू सहित अनेक पदाधिकारी सम्मिलित हुए। वक्ता मंच द्वारा यह जागरुकता अभियान आगे भी जारी रखे जाने की घोषणा की गई है।