लंबे राजनीतिक अनुभव को उपचुनाव में भुना रहे सुनील सोनी जनता का मिल रहा आशीर्वाद
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का ज्वर अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी चुनावी मैदान में है। सुनील सोनी अपने लंबे राजनीतिक अनुभव को इस उपचुनाव में भुना रहे हैं और वे लगातार दक्षिण विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। स्थानीय समाज प्रमुखों और सम्मानित वरिष्ठों सहित युवाओं के बीच भी लगातार पहुंच रहे हैं। वरिष्ठों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ लगातार उन्हें चुनावी दौरे के दौरान प्राप्त हो रहा है। दक्षिण के स्थानीय रहवासी होने का लाभ भी उन्हें इस उपचुनाव में मिल रहा है। अधिकतर लोगो से उनके निजी संबंध भी काफी प्रगाढ़ है।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी ने जनता जन संपर्क के दौरान कहा कि मैं लगातार बृजमोहन अग्रवाल जी के चुनाव संचालक के रूप में, महापौर के रूप में और सांसदों के रूप में आपके बीच रहा हूं। आपकी समस्याएं समझता हूं व इससे दूर करने का लगातार प्रयास करने का विश्वास दिलाता हूं। रायपुर दक्षिण विधायक के नाते आपकी समस्याओं पर हमेशा उपस्थित रहूंगा। चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज अपना जनसंपर्क नेता जी चौक से प्रारंभ किया जहां से स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों से मतदान हेतु समर्थन मांगा। स्थानीय नागरिकों ने सुनील सोनी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया एवं चुनाव में समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया। वहां से भार्गव राज कॉलोनी से होते हुए भाजपा नेता योगी अग्रवाल के निवास पहुंचे उसके पश्चात कक्कड़ चौक, शिव मंदिर, बजरंग चौक, सतबहनिया मंदिर पहुंचकर वहां माता का आशीर्वाद लेकर रावण पुतला, गोवर्धन चौक होते हुए झूलेलाल धाम, कपूर होटल मदर टैरेसा वार्ड का बूथ से इंदिरा चौक, क्रिश्चियन कॉलोनी, गोकुल अपार्टमेंट, श्रीराम नगर से होते हुए तरुण सिंह चौक पर अपने जनसंपर्क का समापन किया। जन संपर्क के दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी श्री सोनी का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने भी उनकी आरती उतार कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के प्रति अपना आभार जताया इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, बॉबी खनूजा, मनोज राजपूत, पुरुषोत्तम देवांगन कामिनी देवांगन आलोक सोनी मनोरमा हनोतिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18