
भिलाई। नगर निगम भिलाई के नवनिर्वाचित युवा पार्षद व पीडब्ल्यूडी प्रभारी श्री एकांश बंछोर ने आज मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। नगर निगम भिलाई में आयोजित पद भर ग्रहण के अवसर पर सभी ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पदभार ग्रहण किया गया और सभी ने श्री एकांश बछोर का पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता से भव्य स्वागत किया है। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक व पूर्व महापौर श्री देवेंद्र यादव,
इस अवसर पर नगर निगम भिलाई के नवनिर्वाचित महापौर श्रीमान नीरज पाल ने भी एमआईसी सदस्य श्री बंछोर का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने एकांश बछोर का स्वागत करते हुए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनका आत्म विश्वास बढ़ते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करना है। भिलाई के भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित हो कर काम करना। और वे सब उनके साथ है। विकास के हर कदम में वे उनका सहयोग और मार्गदर्शन करेंगे। महापौर श्री नीरज पाल ने भी गुलदस्ते भेंट कर एकांश बंछोर का स्वागत किया और श्री एकांश बंछोर को पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बधाई दी साथ ही कहा कि हम सब मिलजुल कर भिलाई की भलाई के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बछोर ने विधायक और महापौर, भिलाई की जनता और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भिलाई प्रभारी गिरीश देवांगन सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद किया और आभार जताया साथ ही आगे उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भिलाई के हित और विकास के लिए काम करेंगे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सभापति गिरवर बंटी साहू जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, एमआईसी मेंबर्स व सीनियर पार्षद लक्ष्मी पति राजू, संदीप निरंकारी, आदि उपस्थित रहे। सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्यक्रम में शामिल हुए
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18