कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण

बलौदाबाजार, 20 जनवरी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने आज पंचायत उप चुनाव के दौरान बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम परसाभदेर (मि) का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। रिसदा जनपद सदस्य क्षेत्र के अंतर्गत परसाभदेर स्थित प्राथमिक स्कूल को मतदान केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दलों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कुछ मतदाताओं से भी चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार केन्द्र में सारी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई भी उपस्थित थीं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18