अभिनेता अखिलेश पांडे को नगर पालिक निगम बिलासपुर के स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

बिलासपुर,बिलासपुर नगर पालिक निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जैसा कि हम सभी जानते हैं की अभिनेता अखिलेश पांडे सदैव ही अच्छे सामाजिक कार्य करते रहते हैं और इससे पहले वह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के भी ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं और उस समय उन्होंने बिलासपुर के नाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और एक बार फिर बिलासपुर नगर पालिक निगम के द्वारा उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है अब देखना यह है कि अखिलेश अपने इस दायित्व का निर्वहन किस रचनात्मक तरीके से करते हैं क्योंकि वह हमेशा ही अपनी रचनात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं और हमेशा कार्यों को अच्छे तरीके से करते हैं इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बिलासपुर नगर पालिक निगम के द्वारा बनाए गए ब्रांड एंबेसडर को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और वह इस दी हुई जवाबदारी का निर्वहन अच्छे तरीके से करने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि उनका हमेशा ही सपना रहा है कि बिलासपुर के नाम को वह विश्व पटल पर लेकर जाएं और उन्हें जब भी ऐसे अवसर मिले हैं उन्होंने अपने रचनात्मक कार्यों से बिलासपुर के नाम को विश्व पटल पर स्थापित करने की कोशिश की है और अब स्वच्छता को लेकर भी वह एक नई अलख जगाने का प्रयास करेंगे और स्वच्छ बिलासपुर बनाने में अपनी सहभागिता निभाएंगे

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18