रायपुर (आशीष झा)। भारतीय जनता पार्टी विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन पर्व का आयोजन करती रही है इसी तारतम्य में भाजपा अपना संगठन चुनाव आयोजित कर रही है आज जिला संगठन चुनाव हेतु विस्तृत कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय एकात्म परिसर में किया गया जहां विशेष रूप से आज प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और ग्रामीण विधायक मोतीला साहू सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने कार्यशाला में उपस्थित रायपुर शहर जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया ।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन में उपस्थित सम्मानित नेताओं ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात संगठन गीत लिया गया , उसके पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया उन्होंने अपने उद्बोधन में संगठन पर्व के तहत अपने जिला द्वारा किए गए कार्यों का वृत्त रखा जिसमें उन्होंने बताया कि जिला भाजपा को प्रदेश से प्राप्त प्राथमिक सदस्य के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अपेक्षा से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए गए प्राथमिक सदस्यता अभियान के तहत रायपुर शहर जिला द्वारा रिकॉर्ड 3 लाख से अधिक प्राथमिक सदस्यों का निर्माण किया गया है साथ ही सक्रिय सदस्य भी गत सदस्यता अभियान से अधिक बनाए गए हैं जिनकी संख्या 3600 से अधिक है
प्रत्येक मंडल से 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं वहीं जिला अध्यक्ष ने एक और विशिष्ट जानकारी भी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ साझा की उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रदेश संगठन से हमने रायपुर में मंडलों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था जिसे प्रदेश संगठन द्वारा स्वीकार्य कर लिया गया है और अब रायपुर शहर जिला में 16 की जगह 20 मंडल होंगे रायपुर शहर जिला में 4 नए मंडलों को शामिल किया गया है मां बंजारी मंडल , मोवा मंडल , टाटीबंध मंडल और भाटागांव मंडल आज से तत्काल प्रभाव में अस्तित्व में आ जाएंगे साथ ही रामसागर पारा मंडल का नाम अब रामनगर मंडल के नाम से जाना जाएगा । उन्होंने आगे कहा आप सभी के द्वारा किए गए अथक परिश्रम से के बल पर हमने प्राथमिक और सक्रिय सदस्य के लक्ष्य को प्राप्त किया इसके लिए रायपुर शहर जिला का एक एक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है और अब संगठन चुनाव की शुरुआत हो चुकी है जिसमें बूथ अध्यक्षों का निर्माण कर संगठन चुनाव का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है और अब द्वितीय चरण हेतु कार्यशाला का आयोजन आज किया जा रहा है आगे हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।
संगठन चुनाव रायपुर सहप्रभारी राजीव अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन चुनाव संबंधित विस्तृत जानकारी को वृत्त की तरह रखा उन्होंने मंडल वार बूथ समिति निर्माण का आंकड़ा रखा उन्होंने जिन मंडलों द्वारा अपना लक्ष्य प्राप्त किया गया उन्हें बधाई प्रेषित की एवं जिन मंडलों का काम अभी पूर्ण नहीं हुआ उन्हें शीघ्र पूर्ण का निर्देश दिया ।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि संगठन चुनाव भाजपा की राजनीति का मजबूत आधार स्तंभ है और इसी निष्पक्ष प्रक्रिया के बल पर भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है आप सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तय सीमा तक पूर्ण करना है इस प्रक्रिया के माध्यम से क्रमशः बूथ द्वारा मंडल अध्यक्ष , मंडल अध्यक्षों द्वारा जिला और जिला अध्यक्षों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा जिसके पश्चात हमे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेंगे अतः हम सभी को तय समय सीमा पर संगठन चुनाव पूर्ण करवाने अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन आवश्यक है ।
रायपुर शहर जिला के संगठन चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा कि आप सभी राजधानी रायपुर के कार्यकर्ता हैं आप सभी के कंधों पर सदैव विशेष जिम्मेदारियां रहती हैं चूंकि रायपुर राजधानी ही पूरे प्रदेश में हर कार्यक्रम का माहौल बनाती है और संगठन पर्व के तहत संगठन चुनाव जारी है जिसमें हम निचले स्तर से शुरू होकर ऊपर की तरफ बढ़ते हैं बूथ अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करने जिम्मेदारी है इसी तरह यह क्रमानुसार आगे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी जिसके लिए महत्व पूर्ण है कि आगामी 13 दिसम्बर तक मंडल की कार्यशाला संपन्न की जाए । अब आप सभी मंडल अध्यक्षों को नए मंडल अध्यक्ष के रूप में एक मजबूत मंडल अध्यक्ष बनाया जाए जिससे आपका मंडल मजबूती से संगठन के कार्यों का अनुपालन करने में सक्षम हो।
संगठन चुनाव रायपुर शहर जिला के चुनाव समन्वयक नारायण चंदेल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि कार्यशाला के संबंध में सभी वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से अपना मार्गदर्शन आप सभी को दिया है मै आप सभी से एक आग्रह विशेष रूप से करना चाहता हूं कि संगठन का चुनाव तय समय पर करना अति आवश्यक है क्योंकि यह क्रमानुसार ऊपर की तरफ बढ़ेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव तक संपूर्ण होगी इस हेतु आप सभी को संगठन चुनाव तय समय पर पूर्ण करना आवश्यक है ।
जिला भाजपा कार्यालय में आहूत कार्यशाला में मंच संचालन महामंत्री सत्यम दुवा द्वारा किया गया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष अकबर अली द्वारा किया गया उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया ।
आज कार्यशाला में विशेष रूप से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , संगठन चुनाव सह प्रभारी रायपुर प्रफुल्ल विश्वकर्मा , पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता नलिनेश ठोकने , निगम नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे , जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंह , गोपी साहू , शैलेन्द्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , हरीश ठाकुर , आशु चंद्रवंशी , चन्नी वर्मा , सुभाष अग्रवाल , जिला मंत्री संजय तिवारी , तुषार चोपड़ा , खेमकुमार सेन , रमेश मिरघानी , जितेंद्र गोलछा , अनिल बाग , सुनील चौधरी , सीमा संतोष साहू , हरशीला रूपाली शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में रायपुर शहर जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।