पीआर/आर/ रायपुर 13 दिसम्बर 2024 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को पहली बार मधुरम मीडिया संवाद का आयोजन किया गया । इस मधुरम मीडिया संवाद मे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार जी उपस्थित रहे ।
इस मधुरम मीडिया संवाद में सर्वप्रथम सभी अतिथि गणों का स्वागत किया गया । इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।
सर्वप्रथम मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश सिंह द्वारा स्वागत भाषण में कहा कि – शाखा अधिकारी एवं आदरणीय मीडिया के सदस्यों,” मधुरम मीडिया संवाद ” कार्यक्रम में आप सब का स्वागत है । मीडिया लोकतंत्र को मजबूत करने और जनता के अधिकारों की रक्षा करने में चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करता है, हमें विश्वास है कि चौथा स्तंभ के रूप में मीडिया रेलवे के विकास के लिए और रायपुर मंडल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे इसी विश्वास के साथ आप सबका इस कार्यक्रम में हार्दिक – हार्दिक स्वागत है ।
इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी जी द्वारा रायपुर रेल मंडल की उपलब्धियो पर स्लाइड के माध्यम से मीडिया को अवगत कराया गया है कि रायपुर रेल मंडल आज किस ऊंचाई पर पहुंच चुका है और यहां बेहतर से बेहतर सेवा यात्रियों को दी जा रही है और आगे और भी अच्छी दी जाएगी एवं छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क बहुत ही तेजी से चारों तरफ बढ़ रहा है ।
उन्होंने सभी संपादकों एवं मीडिया सदस्यों से यह भी अवगत कराया की किस तरह रेल यात्रा के समय ट्रेन में सफर के दौरान खराब खाना , कुछ टॉयलेट में गंदगी, पानी का अभाव , खराब मोबाइल चार्जिंग, गंदा बेड रोल ,खराब लाइट संबंधित शिकायतो ,मेडिकल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं ।
दोषी स्टाल संचालकों पर अधिक से अधिक जुर्माना , वहीं ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग वह अन्य रेल ठेकेदारों पर अधिक से अधिक आर्थिक दंड लगाया गया है रेल यात्रियों की सेवा में सुधार के लिए रेल मदद पर दर्ज होने वाली शिकायतों की निगरानी निवारण सहित संबंधित अधिकारी ठेकेदार पर कार्रवाई करने की हिदायत दी है । इसके तहत कंट्रोल रूम से अधिकारियों की टीम सोशल मीडिया ,रेल मदद ऑनलाइन 139 पर होने वाले शिकायतों को 24 घंटे निगरानी कर रहा है । यात्रियों को ताज़ा अच्छा ,गरम खाना मिले इसके लिए हर 100 से 150 किलोमीटर के बीच बेस किचन की शुरुआत की जा रही हैं।
इस मधुरम मीडिया संवाद में रेल कर्मियों एवं मीडिया सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,संगीत का आनंद लिया । मीडिया सदस्यों से संवाद के दौरान रायपुर मंडल के रेल परिचालन पर प्रश्नोत्तरी भी किया गया। जिसमें उन्होंने रायपुर रेल मंडल में रेल के बेहतर सेवा के लिए क्या-क्या सुधार किया जा सके और उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया जो की एक निजी यात्रा के दौरान भी उन्होंने महसूस किया और उस समस्या को प्रशासन के सामने रखा कि इसका निराकरण किस तरह से किया जा सके ।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री संजीव कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि मधुरम मीडिया संवाद है जिसके आधार पर मीडिया एवं रेल के बीच एक दूसरे को समझने और एक दूसरे से रूबरू होने का एक अच्छा अवसर हैं ,इसके माध्यम से रायपुर मंडल मे हो रहे अच्छे कार्यो की समीक्षा की जाती है एवं साथ ही और बेहतर करने हेतु प्रकाश डाला जाता है ।
इसी कड़ी मे मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने मधुरम मीडिया संवाद में आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में संपादकों एवं मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का बहुत ही सरलता से उनका उत्तर दिया जिसमें टॉयलेट स्वच्छता ,यूपीआई पेमेंट, स्टाल में संबंधित खान-पान ,ट्रेनों में हो रहे भीड़ , ट्रेनों की रफ्तार ,एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन की कनेक्टिविटी ,सीटों की समस्या वेटिंग लिस्ट ज्यादा से ज्यादा कंफर्म हो, कुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन शामिल रहें । इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में मॉडरेट (मध्यस्थ) की भूमिका के रूप में रमेश जायभाये उपनिदेशक पीआईबी रायपुर रहे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मधुरम मीडिया संवाद कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार जी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी, समस्त ब्रांच अधिकारी, वाणिज्य विभाग के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) श्री अविनाश कुमार आनंद सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) अरबिंद कुमार साव, वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक संपादक महोदय , मीडिया सदस्य ,जनसंपर्क अनुभाग, वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में सर्वप्रथम “ मधुरम मीडिया संवाद ” कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी जी के मार्गदर्शन पर किया गया।