रायपुर, 23 दिसम्बर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आत्मसम्मान बढ़ाने की दिशा में विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन कार्यक्रम का आयोजन बालौदाबाज़ार जिला मुख्यालय में किया गया। समारोह में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का शाल – श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मंत्री श्री वर्मा ने बाल विवाह रोकथाम हेतु उपस्थित जन समूह को शपथ दिलाई।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने स्तर पर कहा कि सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर महिलाओं को सम्मनित करने सभी विधानसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार मातृ शक्तियों को पहचान दिलाने, आत्मनिर्भऱ बनाने एवं उनके आत्मसम्मान के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए हर घर में शौचालय निर्माण कराया, पेयजल की सुविधा के लिए जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंच रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से रसोई गैस मिल रही है।
सरकार ने राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाया है। उन्होंने कहा कि अब पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें समूह की महिलाएं बैठक आदि कर सकेंगी। महतारी सदन में पानी बिजली एवं बाॉउंड्री वाल की भी सुविधा होगी। इसी तरह सभी गांवों में प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, जिनको अब तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ है,उनके आवास भी जल्द स्वीकृत हो जाएगें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जिम्मेदारी गृहस्थी संभालने के साथ ही बच्चों को संस्कारवान बनाने की है। बच्चे की गलती पर मौन सहमति न दें बल्कि सही रास्ता दिखाएं।
इस अवसर पर जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि सरकार ने अपने किये गए अधिकांश वादा को पूरा कर दिया है। जो काम शेष है उसे भी पूरा करेगी। हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान को आगे बढ़ा रही है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं जागरूक हो रही हैं। मातृशक्ति अपनी शक्ति को पहचाने और निरंतर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के हितग्राही उपस्थित थे।