रायपुर: राजपूत समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की और रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वंदना राजपूत को कांग्रेस पार्टी से महापौर प्रत्याशी बनाए जाने का निवेदन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने दीपक बैज को विश्वास दिलाया कि वंदना राजपूत समाज के बीच लोकप्रिय हैं और उनके नेतृत्व में नगर निगम में विकास की नई दिशा स्थापित हो सकती है।
पदाधिकारियों ने बताया कि वंदना राजपूत ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी और समाज सेवा के जरिए स्थानीय लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी वंदना राजपूत को महापौर प्रत्याशी के रूप में समर्थन प्रदान करेगी, जिससे नगर निगम के चुनावों में पार्टी को मजबूत नेतृत्व मिल सके।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समाज के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और इस संदर्भ में पार्टी की आगामी रणनीति पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात से राजपूत समाज के बीच सकारात्मक संदेश गया है,