शराब घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा 7 दिन की डिमांड पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को ईडी ने पूछताछ के लिए कवासी को तीसरी बार बुलाया था इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां लखमा को 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की डिमांड में भेज दिया गया है।

बता दे छत्तीसगढ़ में बहुत चर्चित 2161 करोड रुपए के शराब घोटाले में कवासी लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बीच इस मामले पर कवासी ने कहा है कि गरीब आदिवासी की आवाज को दबाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुझ गरीब को फसाया गया है। इधर कवासा की गिरफ्तारी के बाद 16 तारीख को सुकमा बंद का आवाहन किया गया है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है ।

कावासाकी गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि ईडी की जांच जारी है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

वहीं शराब घोटाले में कवासी की गिरफ्तारी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा।