न्यू लाईफ नर्सिंग में मनाया गया हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस, ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

बैकुंठपुर ”न्यू लाईफ” हेल्थ एंड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित ”न्यू लाईफ” इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर में दिनांक 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरूवात माॅ सरस्वती, भारत माता एंव देष के राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलित से हुआ। नर्सिंग संस्था में अध्ययनरत बी.एस.सी., जीएनएम के विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति में संस्था प्रमुख डाॅ राकेष कुमार शर्मा एवं डाॅ प्रिंस जायसवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रगान एंव झंडा गीत गाया गया। संस्था प्रमुख डाॅ राकेष कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व एंव देष के प्रति भारतीय नागरिक के कर्तव्यों पर प्रकाष डाला साथ ही स्वास्थ्य एंव स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। एवं कोविड-19 में नर्सिंग के महत्व को बताया गया। डाॅ. प्रिंस जायसवाल ने उद्बोधन में कोविड-19 के दौरान वर्तमान में सम्पूर्ण विष्व, हमारा देष, राज्य, कोरिया जिले के ग्रामीण, सुदूर वनांचल तक वैष्विक महामारी आपदा कोरोना वायरस बिमारी का प्रसार हा चुका है, इस दौरान कोरोना वैरियर्स- स्वास्थ्य विभाग के समस्त डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, पुलिस, प्रषासन एवं स्वच्छता कर्मियों का विषेष योगदान कोÕसराहा गया। विपदा के इस घडी में देष के प्रति समस्त नागरिको के कर्तव्यों एवं सकारात्मक दृष्टिकोण एवं कार्यषैली पर प्रकाष डाला। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी दिषानिर्देषों का पालन एवं उपाय, बाध्यताओं और एहतियाती कदमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सम्पादित किया गया। इस वर्ष कोविड-19 तथा कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।