हमारी जीत सुनिश्चित – दीप्ति प्रमोद दुबे

रायपुर 11फरवरी 2025/कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज निगम चुनाव में अपने जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आई।उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा के बाद प्रचार के बाद सीमित समय मिला था ऐसे में वे हर संभव मतदाताओं के पास पहुंचने की कोशिश की ,लोगों को बातों को गंभीरता से सुना और समझा जिसका नतीजा यह रहा कि आज मतदाता अपना भरपूर आशीर्वाद देते दिखे। उन्होंने कहा मतदान केंद्रों में मतदाताओं का स्नेह झलका।

दीप्ति दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत से मतदान केंद्रों में मशीन खराब होने की शिकायतें आ रही थी। जिसके कारण मतदान शुरू होने में काफी देरी हो गई ।वहीं बहुत से वार्ड के मतदाताओं का नाम गायब हो गया जिससे वह मतदान से वंचित हो गए जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई। श्रीमति दुबे ने कहा कि रायपुर की जनता उनकी सरलता,सहजता,समाजसेवा को देखकर विश्वास जताया है।

इसके लिए वह मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा अगर उन्हें जीत मिलती है तो अपने किए सारे वादों को पूरा कर एक समृद्ध शहर बनाएगी। दीप्ति दुबे अपने पति श्री प्रमोद दुबे के साथ सबसे पहले कंकाली अस्पताल स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी की पूजा कर, आनंद समाज स्थित बूथ में अपना मताधिकार का प्रयोग किया।उपरांत विभिन्न वार्डो के मतदान केंद्रों में जा कर कार्यकर्ताओं से मिल कर मतदान को ले कर चर्चा की।