समाज का सम्मान करें और संविधान की रक्षा सभी ,चोवा राम,

बलौदाबाजार अर्जुनी- समाज का सम्मान करें और संविधान की रक्षा समाज की उपेक्षा करने वाले को समाज उसको अपना रास्ता दिखा देता है वह इस गलतफहमी में ना रहे क्योंकि समाज से ऊपर कोई नहीं होता हम सब समाज से बंधे हुए हैं उक्त बातें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने चंदखुरी राज के ग्राम अड़सेना में नवनियुक्ति राज कार्यकारणी के शपथ ग्रहण व केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा सहित केंद्रीय पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष ने ग्राम अडसेना में कोरोना नियमो के पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज सबको इस बात संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सब समाज का सम्मान करें और सविधान कि रक्षा क्योंकि समाज से कोई व्यक्ति ऊपर नहीं होता और जो अपने आपको समाज से ऊपर समझता है वह अपने आप में गलतफेमी पाल रखा है और ऐसे लोगो को समाज एक दिन रास्ता दिखा देता है इस लिए समाज का सम्मान करें उन्होंने कहा कि समाज सबको एक अवसर देती और उस अवसर का ईमानदारी से निर्वहन किया जाए क्योंकि ये वही समय है जब व्यक्ति अपने कर्मो से अपनी पहचान बनाता है ।श्री वर्मा ने कहा कि सभी राज प्रधान अच्छे काम कर रहे हैं और उनके काम से संतुष्ट है उन्होंने राज अधिवेशन की तय तारीख को धायन में रख तेयारी करने कहा अगर परिस्थिति सामान्य रही तो राज अधिवेशन समय पर पूरा किया जाएगा और अगर समय अनुकूल नहीं हुआ तो उसे आगे कर दियाजाएगा ।वही सभी से अनिवार्य चंदा को लेकर सक्रियता के साथ काम करने कहा साथ ही साथ सदस्यता अभियान के तहत 18वर्ष तक के सभी सदस्यों का अनिवार्य चंदा काटने के निर्देश दिया गया उन्होंने कहा की ये सिर्फ एक चंदा नहीं है इससे समाज की ताकत बड़ेगी और समाज के प्रति लोगों में भावना जागृति होगा और समाज की आय में वृद्धि जिससे समाज के जरूरत मंद बच्चो को मदद मिलेगी ।

, किसान पुत्र मुख्यमत्री ने समझा किसानों कि पीड़ा धान खरीदी का समय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार,

केंद्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि कुर्मी समाज मूल रूप से कृषक समाज है जिसका जिवका कृषि पर निर्भर है मगर बेमोशम बरसात ने किसानों को चिंता में डाल दिया है वहीं किसानों का धान अभी भी खलियानों और घरों में रखा है क्योंकि बहुत लोगो का धान खराब मोषम के कारण खरीदी बन्द होने से बिका नहीं जिसकी चिंता हम सभी को थी क्योंकि धान खरीदी की तारीख 31जनवरी था । मगर प्रदेश का मुख्या और हमारे समाज का गौरव मुख्यमत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र होने के नाते किसानों की पीड़ा को भली भांति से समझा और किसानों को बारिश के कारण जो धान नहीं बेच पाए उस समय को बढ़ाया अब 7फरवरी तक धान की खरीदी करने का निर्देश दिया है । मुझे आप लोगो ने समाज का प्रधान बनाया है इस नाते अगर धान खरीदी की तय तारीख तक कही धान खरीदी पूरी नहीं होती तो में भी किसानों की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल लेकर मुख्मंत्री से खरीदी की तारीख और आगे बढ़ाने आग्रह करने जायेगे ।

,चंदखुरी राज के नवगठित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ , वही चंदखुरी राज के नवगठित कार्यकारिणी को राज प्रधान इंजीनियर राम कुमार वर्मा ने केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसे सभी ने पदाधिकारइयो को बधाई दिए ।

,गांव की बेटी का राज प्रधान बनने पर किया सम्मान,

भुनेश्वरी वर्मा के पलारी राज की राज प्रधान बनने पर उनके मायका अड सेना में चद खुरी राज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने पर उनका सम्मान किया जिस पर भुनेश्वरी वर्मा ने कहा कि उसके लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि उनको अपने जन्म भूमि में अपनों से सम्मानित किया वही उनके माता पिता और पति का भी सम्मान किया गया ।

,नवगठित राज कार्यकारणी ,

भोला प्रसाद वर्मा राज मंत्री, परसराम वर्मा उप राज मत्री, शेष नारायण कोषाध्क्ष, टोपु राम वर्मा सहसचिव, केलाश वर्मा संरक्षक बनाए गए जिन्हें शपथ दिलाई गई।

ये हुए सम्मानित

चोवा राम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष,
रघुनंदन लाल वर्मा केंद्रीय महामंत्री, कोशिल्या वर्मा, ऋषि कुमार वर्मा, टी आर वर्मा, खोड्स राम कश्यप केंद्रीय चुनाव प्रभारी व उच्च जांच समिति प्रभारी , चन्द्र शेखर वर्मा केंद्रीय मीडिया प्रभारी, डोमेश्चरी वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, कपिल कश्यप केंद्रीय युवा अध्यक्ष, झरना वर्मा जनपद सदस्य ,सोना वर्मा सदस्य जिला पंचायत, ,राजप्रधान गण दशरथ वर्मा ,चन्द्रशेखर परगनिया, दुलारी वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा, जागेश्वर वर्मा, ठाकुर राम वर्मा, मेहतर वर्मा, धर्मेन्द सरसि हा, भुनेश्वर वर्मा का सम्मान किया गया,
इस अवसर पर राजेश वर्मा, चंद्र शेखर वर्मा पूर्व सरपंच, राजू लाल, धुव्र लाल,सुरेश कुमार वर्मा बाना, भगवनी,नेहरू,सोनू ,सुभाष,खुशबू, कुसुम, नेहा,अनीता, सारधा व मंच संचालन दौलत धुरंधर राज मत्री तिल्दा राज ने किया,