रायपुर, 18 मार्च 2025 : राज्यपाल श्री रमेन डेका आज नवगठित जिला सक्ती के प्रवास पर पहुंचे। राज्यपाल श्री रमेन डेका के कलेक्टर कार्यालय जेठा, सक्ती पहुचने पर कलेक्टर-एसपी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मौलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।