Photo: PIB
रायपुर/ नई दिल्ली: 5 जून 2024 से अंतरिक्ष में रह रही भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद सफलतापूर्वक धरती पर वापसी की है। उनकी इस वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं ।
बतादें सुनीता विलियम्स 9 जून 2024 को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उनका धरती पर आना संभव नहीं हो पाया था
फिलहाल सुनीता और बुच को ह्यूस्टन में जॉनसन स्पेस सेंटर ले जाया गया है, जहां वे कुछ दिनों तक स्वास्थ्य जांच और पुनर्वास प्रक्रियाओं से गुजरेंगे। यह अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बाद की एक नियमित प्रक्रिया है।