सफाई में बाधक पाटे को अपने सामने तुड़वाकर करवाई सफाई
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए डब्ल्यूआरएस में अंडरब्रिज के पास फाफाडीह मुख्य मार्ग की नाली की सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में किया.
सभापति ने अंडरब्रिज के पास फाफाडीह मुख्य मार्ग की नाली की सफाई में बाधक पाटे को तत्काल तुड़वाने के निर्देश दिए और अपने सामने पाटे को तुड़वाकर सफाई करवाई और जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करवाई.