बिहार दिवस “स्नेह मिलन” कार्यक्रम के संदर्भ में जिला कार्यालय एकात्म परिसर में अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बैठक संपन्न
रायपुर। रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य शनिवार को होने जा रहे “बिहार दिवस ” एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें विशेष रूप से बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जिस हेतु सारी तैयारियों का जायजा लेने और सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को बिहार दिवस के संबंध में दायित्व देना था । भारतीय जनता पार्टी 22 मार्च को पूरे देश में ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचार के अनुरूप “स्नेह मिलन कार्यक्रम” आयोजित कर रही है ।
” बिहार दिवस ” पर छत्तीसगढ़ के पाँच से छह जिलों में यह कार्यक्रम तय किया गया है 22 मार्च को राजधानी रायपुर और भिलाई में बिहार दिवस पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा इन कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार बिहार दिवस के संबंध में यह “एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम” आगामी 22 से 30 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक प्रदेश टीम एवं कार्यक्रम टीम का गठन किया जाना है। सभी प्रमुख शहरों एवं क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहाँ बिहार के प्रवासी बसे हुए हैं। सभा कार्यक्रम में स्थानीय और प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज शामिल होंगे। सहभोज में स्थानीय और बिहारी व्यंजन शामिल किए जाएंगे।
कार्यक्रमों एवं भाषणों में भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में बिहार के योगदान, बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रवासियों के सहयोग पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बिहार भाजपा के नेता इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे, स्थानीय नेता और समाज के वरिष्ठ लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। बिहार दिवस पर स्नेह मिला समारोह में स्थानीय एवं बिहारी मूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है। बिहार की संस्कृति, इतिहास, दर्शनीय स्थलों और विकासात्मक पहलुओं के बारे में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित स्नेह मिलन कार्यक्रम में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है :- रमेश सिंह ठाकुर
बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लगातार हमे संगठनात्मक कार्य सौंपे जाते है जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर घर प्रभाव बनाते है राष्ट्रीय नेतृत्व ने
” बिहार दिवस ” पर ” एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम ” मानने का निर्देश हम सभी को दिया है और हमने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदत्त हर कार्य को बड़ी ही तन्मयता से पूर्ण किया है अब बिहार दिवस कार्यक्रम जो को कल मतलब शनिवार शाम 5 बजे रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में सम्पन्न होगा अतः हम सभी को संगठन द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों का सकुशल निर्वहन करना है और कार्यक्रम की सफलता हेतु अपना योगदान देना है ।
जिला भाजपा कार्यालय में आहूत बैठक में मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया आज आहुत बैठक में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री सत्यम दुवा, जिलाउपाध्यक्ष गोपी साहू, अकबर अली, मनीषा चंद्राकर, शैलेंद्री परगनिहा, मंत्री राजीव मिश्रा, खेम कुमार सेन, हरीश ठाकुर, संजय तिवारी, जीतेन्द्र गोलछा, राहुल राय, वंदना राठौर, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गंडेचा, दलविंदर सिंह बेदी, राम प्रजापति, सचिन सिंघन, संतोष कुमार सोनी, योगेश साहू, मनोज जोशी, भीमवंत निषाद, भागीरथी साहू साहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे |