स्वास्थ्य मंत्री से त्यागपत्र की मांग को हास्यास्पद बताया विधायक सोनी ने

File Photo

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस की उस मांग को हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से त्यागपत्र की मांग की है।

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि सैकड़ों करोड़ का घोटाला करने वाले कांग्रेसी अब उनके कर्मों की हो रही जाँच से हताश एवं घबराए हुए हैं और अनर्गल प्रलाप कर प्रदेश को गुमराह करने में लगे हैं। दरअसल प्रदेश के भाजपा सरकार ने जिस तत्परता से ई.ओ.डब्ल्यू. से जाँच कराकर छत्तीसगढ़ के एक पैसे का भी दुरुपयोग करने वालों को जेल भेजने का कार्य किया है, वह सराहनीय है। श्री सोनी ने कहा कि कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ में सी.बी.आई. को प्रतिबंधित करने वाले आज उसी से जाँच की मांग कर समय काटने का रास्ता देख रहे हैं, ताकि भ्रष्टाचारियों के बचाव के जुगाड़ खोजे जा सकें।

स्वास्थ्य मंत्री से त्यागपत्र की मांग करने वाले लोग अपने शासनकाल में खुली आँखों से इस भ्रष्टाचार को देखते रहे, जो इस घेटाले में इनकी हिस्सेदारी का भी संदेह पैदा करता है। श्री सोनी ने स्वास्थ्य मंत्री को निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए मांग की है कि बडे-से-बड़े अधिकारी एवं कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता को उजागर कर दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में छत्तीसगढ़ को लूटने का दुस्साहस कोई न कर सके।