महापौर ने 79 लाख 45 हजार के फायदे का बजट प्रस्तुत किया

महापौर मीनल, वित्त विभाग भारसाधक सदस्य महेन्द्र ने निगम बजट की प्रथम प्रति सभापति सूर्यकान्त को दी

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ के सभापतित्व में राष्ट्र गीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक प्रारम्भ हुई, सभापति ने भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने पर आभार व्यक्त करने प्रस्ताव रखा गया, जिसका महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू सहित सभी उपस्थित पार्षदगणों ने मेजे थपथपाकर समर्थन किया.

सभापति ने शैलेन्द्र नगर रायपुर के निवासी ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल को समूचे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बताया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और वित्त विभाग के भारसाधक सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार ने आसंदी पर पहुंचकर निगम बजट वित्त वर्ष 2025-26 की प्रथम प्रति प्रदान की. इसके पश्चात महापौर और वित्त विभाग के भारसाधक सदस्य ने निगम नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू और निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को निगम के बजट की प्रति प्रदान की.

प्रारम्भ में सम्मिलन की पूर्व बैठक के मिनिटस कन्फर्म किये गए. प्रश्नकाल की कार्यवाही कोई भी प्रश्न नियत समय तक नहीं आने के कारण से नहीं हुई. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कार्यकाल का प्रथम बजट निगम सदन में प्रस्तुत किया.इसमें प्रारंभिक शेष 67 करोड़ 11 लाख 41 हजार, कुल वार्षिक आय 1462 करोड़ 41 लाख 87 हजार, योग 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार, कुल व्यय 1528 करोड़ 73 लाख 83 हजार, अंतिम शेष 79 लाख 45 हजार का फायदा की जानकारी निगम सदन में महापौर द्वारा बजट अभिभाषण में प्रस्तुत की गयी.