राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

File Photo

नई दिल्ली : भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “चैत्र शुक्ल पक्ष, उगाड़ी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले ये त्यौहार भारतीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक हैं। ये त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हैं और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। इन त्यौहारों के दौरान हम नई फसल की खुशी मनाते हैं और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

इन पवित्र अवसरों पर, आइए हम सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करें और अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करें।