छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में 1000 महिलाओं को ईद के तोहफे के रूप में’’सौगात ए मोदी’’ उपहार में दिया गया

रायपुर, 28 मार्च 2025 श्री जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की 1000 जरूरतमंद बहनों को सौगातें भेंट कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल “सौगात-ए-मोदी” के तहत श्री जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीब महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए जिसमें लेडीज सूट का कपड़ा, सेवइयां, खजूर और शकर आदि शामिल थीं, सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का प्रतीक है।

प्रेस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज मुसलमान बंधु जागरूक हो गये है। भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताने की साजिशें नाकाम हुई हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का साथ पहले ही आदिवासी, अनुसूचित जाति, और पिछड़ा वर्ग ने छोड़ा, अब मुस्लिम भी भाजपा के साथ जुड़ गए हैं। श्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा पार्टी विथ डिफ्रेंस इसीलिए है क्योंकि यह “सेवा ही संगठन“ के मूलमंत्र पर समाज के हर वर्ग के कल्याण का काम सतत् करती है, हम सत्ता नहीं, सेवा के लिए राजनीति करते हैं।

इसीलिए तमाम विपक्षी दल आज बेचैन हैं और लगातार अफवाहों व साजिशों के जरिये मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन वे अपनी बदनीयती में कतई कामयाब नहीं होंगे।

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि मोर्चा के तत्वावधान में आगामी बैशाखी, गुड फ्राईडे, ईस्टर आदि पर्वों पर भी हर घर जाकर उन्हें त्यौहार की बधाई और भेंट देकर मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी खुशियों में शरीक होंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत मां की गोद में जन्म लिया है और इसलिए हम सारे त्यौहार मिल-जुलकर मनाते हैं।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने सौगात-ए-मोदी को लेकर करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सौगात से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति करती है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी, छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष श्री शकील अहमद सहिंत भाजपा प्रदेश एवं जिला के विभिन्न पदाधिकारीगण, मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।