छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा ने कार्य भार ग्रहण किया

रायपुर, 07 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार बेसरा ने आज निगम के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार किया गया। इस मौके पर विभागीय मंत्री जी श्री रामविचार नेताम द्वारा उन्हें पुच्छ गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गईं।

उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय संसाधनों की कमी होने के कारण वंचित वर्ग के कल्याण में अनेकों समस्याएं आ रही थी, परन्तु अब राज्य में अधोसंरचनात्मक रूप से बहुत विकास हो चुका है। अतः अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का पूरा लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में अंत्यावसायी निगम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बेसरा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंत्यावसायी निगम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से इस संबंध में शीघ्र एक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि उसके आधार पर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का पूरा लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपसचिव श्रीमती लविना पाण्डेय, निगम की सचिव श्रीमती गायत्री नेताम, सहायक महाप्रबंधक श्री जय कपिल शाह, श्री नवीन शर्मा, श्री आदर्श साव सहित निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्गों को विभिन्न व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ तकनीकी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि वे स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकें।

अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनेक योजनाएं जैसे – ट्रैक्टर ट्रॉली योजना, गुड्स कैरियर योजना, पैसंजर व्हीकल योजना, स्मॉल बिजनेस योजना, आदिवासी महिला सश्क्तीकरण योजन, टर्म लोन योजना, स्वच्छता से संबंधित वाहन योजना, सेनेटरी मार्ट योजना, शिक्षा ऋण योजना, ऑटो गुड्स कैरियर, कम्प्यूटर रिपेयरिंग इत्यादि योजनाएं संचालित की जाती हैं।