वाटर स्पोर्ट्स और नौका विहार के लिए कलेक्टर के सख्त निर्देश, सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें

झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी बैकुंठपुर की बैठक सम्पन्न

कोरिया 01 फरवरी 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी बैकुंठपुर प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज मंथन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी, चिरमिरी एडवेंचर पार्क समिति एवं अमृतधारा जलप्रपात पर्यटन समिति से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु झुमका बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स एवं नौका विहार, कैफेटेरिया, पार्किंग एवं फिश एक्वेरियम का संचालन किये जाने हेतु 19 जनवरी तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई थी। इसी संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सर्वाधिक बिड करने वाले को एलओआई जारी किया जाएगा। उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स और नौका विहार के लिए सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। कमांडेंट होम गार्ड द्वारा सुरक्षा नियमों के संबंध में प्रमाण पत्र के बाद ही स्पोर्ट्स एवं नौका विहार की गतिविधियां शुरू की जाएगी। बैठक में झुमका बोट क्लब में चौपाटी लगाए जाने हेतु स्थल चयन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम एवं श्री अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा उपस्थित रहे।